भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं. लेकिन जल्द ही रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी जा सकती है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित को वनडे और टी-20 टीम के कप्तान पद से हटाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया. लेकिन रोहित शर्मा से अगर कप्तानी छीनी जाती है तो भारत के तीन क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और उनकी मौज आ जाएगी. दरअसल, रोहित शर्मा के कप्तानी पद से हटने के बाद इन खिलाड़ियों की भारतीय टीम में जगह पक्की हो जाएगी, जो इन खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी खबर होगी.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी है .रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने के बाद हार्दिक पांड्या को ही यह जिम्मेदारी मिल सकती है और टीम का कप्तान बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है. यानी रोहित के कप्तानी जाने से सबसे ज्यादा फायदा तो हार्दिक को ही होगा.
शुभ्मन गिल
रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद अगर वह खराब प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम से छुट्टी भी हो जाएगी. ऐसे में शुभ्मन गिल को उनकी जगह ओपनर के रूप में भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनकी जगह पक्की भी हो जाएगी.
कुणाल पांड्या
कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के भाई हैं और ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं. हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान बनते हैं तो वह अपने भाई की भारतीय टीम में वापसी करवा सकते हैं और ऐसा होता है तो कुणाल पांड्या की तो लॉटरी लग जाएगी.