भारतीय टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने में सफल रही. इस सीरीज में ना तो रोहित शर्मा खेले थे और ना ही विराट कोहली इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन कर पाए. ये दोनों ही टीम इंडिया के बड़े मैच विनर खिलाड़ी माने जाते हैं और दोनों की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. लेकिन अब भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी खतरनाक बल्लेबाज मिल गया है, जो हारे हुए मैच में भी जीत दिलाने की काबिलियत रखता है. यह बात हम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के आंकड़े कह रहे हैं. इस खिलाड़ी के आंकड़े देखकर आप भी इसके फैन हो जाएंगे.
टीम इंडिया को मिला बड़ा मैच विनर खिलाड़ी
भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अलग महत्व है. लेकिन कुछ समय बाद ये दोनों खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने से पहले ही भारतीय टीम को इनसे भी खतरनाक बल्लेबाज मिल चुका है और वो बल्लेबाज है श्रेयस अय्यर, जो टीम इंडिया की जीत की गारंटी बन चुके हैं.
श्रेयस अय्यर ने दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम को जीत दिलाई. वह भी उस समय जब भारतीय टीम हार की कगार पर पहुंच चुकी थी. उन्होंने 29 रन की पारी खेली, जबकि पहली पारी में वह 87 रन बनाने में सफल रहे थे. श्रेयस अय्यर ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू किया था, उस समय भी उन्होंने भारतीय टीम की नैया पार लगाई थी.
टीम इंडिया 106 रन पर तीन विकेट गवां चुकी थी. दूसरी पारी में भारत 41 रन पर ही 3 विकेट गवां बैठा था. लेकिन तब अय्यर ने 65 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भी उन्होंने भारतीय टीम को 92 रन बनाकर जीत दिलाई थी.
बांग्लादेश दौरे पर चटगांव टेस्ट में भारत ने 112 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, तब अय्यर ने 192 गेंदों में 86 रन ठोक दिए. 145 रन के लक्ष्य के सामने भारत के टॉप ऑडर बैट्समैन फ्लॉप हो गए, तब अय्यर फिर नाबाद 29 रन बनाकर टीम के तारणहार बन गए.