क्रिकेट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने किया ऐसा कारनामा, जीत लिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का अनोखा कारनामा किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की और इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम की इस खास उपलब्धि पर फैंस काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ, जब भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. सीरीज का आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया था, जो बहुत ही रोमांचक रहा.

तीसरा और आखिरी मैच रहा बहुत रोमांचक

टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 169 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी हुई. लेकिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाया और पूरी टीम 43.3 ओवर में 153 रन बनाकर ढेर हो गई और उसे 16 रनों से मैच में हार झेलनी पड़ी.

ऐसा रहा भारतीय महिला बल्लेबाजों का प्रदर्शन

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली, तो वहीं मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने 68 रन की तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया और टीम इंडिया का स्कोर 169 रन तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.

महिला गेंदबाजों ने भी मचाया धमाल

भारत की तरफ से केवल बल्लेबाजों ने ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. रेणुका सिंह ने तो 10 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटक लिए. तो वहीं झूलन गोस्वामी ने 2 और राजेश्वरी गायकवाद भी दो विकेट निकालने में सफल रही. तो दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट चटकाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *