एशिया कप के अब तक 14 सीजन आयोजित हुए हैं और इस दौरान कई शानदार मैच खेले गए. दूसरे टूर्नामेंट्स की तरह एशिया कप मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया जाता है. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर बहुत से क्रिकेटरों ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है. एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में.
विराट कोहली
एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट ने एशिया कप इतिहास में कुल मिलाकर 16 मैच खेले हैं. इस दौरान पांच मैचों में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं और एशिया कप में उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. सनथ जयसूर्या ने एशिया कप में पांच मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया.
शोएब मलिक
शोएब मलिक पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. एशिया कप में उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया. वह एशिया कप इतिहास में 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल हुए हैं.
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा की बात करें तो उनका नाम इस सूची में चौथे पायदान पर आता है. एशिया कप इतिहास में उन्होंने चार बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया.
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी सूची में पांचवें पायदान पर आते हैं. शाहिद अफरीदी 4 बार एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे.