T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पहला मैच खेलने वाली है. इस बार तो रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय T20 टीम का ऐलान भी हो चुका है और टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना गया है, क्योंकि जडेजा चोटिल हैं. लेकिन अक्षर पटेल ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है और उनके कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि उनकी वजह से तीन खिलाड़ियों का T20 विश्व कप में खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और अक्षर पटेल दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज है. पंत T20 क्रिकेट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे. ऊपर से दिनेश कार्तिक भी टीम में विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत बेंच पर बैठे हुए नजर आ सकते हैं.
आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह तो मिल गई है. लेकिन अक्षर पटेल की वजह से उनको शायद T20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका ना मिले. अश्विन भी स्पिनर गेंदबाज हैं और अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. लेकिन अक्षर पटेल की वजह से शायद उन्हें रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ही ना दें. अक्षर पटेल गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल दिखाते हैं और दीपक हुड्डा से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ऑलराउंडर का T20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट सकता है.