VIDEO- CSK की जीत के बाद धोनी ने लूटी महफ़िल, ग्राउंड स्टाफ के बीच पहुंच किया दिल जीत लेने वाला काम

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले को सीएसके ने अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. सीएसके की ओर से शिवम दुबे, डेवॉन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत सीएसके ने इस मुकाबले को 49 रन से अपने नाम कर लिया और अंक तालिका में टॉप पर विराजमान हो गई. मैच के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें माही करोड़ो फैंस का दिल जीतते हुए नज़र आ रहे हैं.

ग्राउंड स्टाफ के बीच पहुंचे धोनी
दरअसल, केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच इडेन गार्डेंस में हो रहा था. माही का इस मैदान से पुराना नाता रहा है क्योंकि जब वह घरेलू क्रेकेट में झारखण्ड की ओर से खेलते थे तब वह अक्सर इस मैदान पर मैच खेलते थे. वहीं मैच के बाद भी धोनी और ग्राउंड स्टाफ का प्यार देखने को मिला. मैच के बाद भी धोनी अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने के लिए ग्राउंड स्टाफ से मिलने के लिए पहुंचे और अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया.

धोनी के साथ खिंचवाई तस्वीर
धोनी से मिलना हर भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना होता है. मैच के बाद ग्राउंड स्टाफों ने धोनी के साथ मिलने और फोटो खिंचवाने की इच्छा ज़ाहिर की. धोनी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई. आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में माही के करोड़ो फैंस मौजूद है जो धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बहरहाल इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

अजिंक्य की तूफानी पारी

दरअसल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने शानादर बल्लेबाज़ी की और 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिसकी वजह से सीएसके इस मैच में काफी आगे निकल गई. केकआर के सलामी बल्लेबाज़ो ने भी निराश किया. रिंकू सिंह और जेसन रॉय के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका और उसे घर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *