23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पहला क्वालीफायर मुकाबला जीत लिया। और दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया। यानी अब 27 मई को चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मुकाबला खेलेगी। जीत के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में काफी बात कही साथ ही उन्होंने अपने संन्यास को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।
जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने संन्यास को लेकर किया खुलासा
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पहला क्वालीफायर मुकाबला जीत लिया। और दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया। जीत के कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा,“आईपीएल इतना बड़ा है कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। पहले 8 शीर्ष टीमें हुआ करती थीं, अब यह 10 हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। 2 महीने की मेहनत है। सभी ने योगदान दिया है। हां, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।”
गुजरात टाइटंस की तारीफ करते हुए कहा CSK के कप्तान एमएस धोनी ने कहा,“जीटी एक शानदार टीम है और उन्होंने बहुत अच्छा पीछा किया है, इसलिए सोचा था कि उन्हें अंदर ले लिया जाए। लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा।”
रविंद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों ने ने मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजी की तारीफ करते हुए एमएस धोनी ने कहा,“अगर जड्डू को ऐसे हालात मिलते हैं जो उसकी मदद करते हैं। उसे मारना बहुत कठिन है। उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया। मोइन के साथ उनकी साझेदारी को नहीं भूलना चाहिए। हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है। हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं ‘कृपया अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें।”
सपोर्ट स्टाफ की तारीफ करते हुए एमएस धोनी ने कहा,“हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं। सपोर्ट स्टाफ है, ब्रावो और एरिक हैं। आप विकेट देखते हैं और उसके अनुसार आप फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं। मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं, मैं क्षेत्ररक्षकों को 2-3 फीट आगे-पीछे करता रहता हूं। क्षेत्ररक्षकों से मेरी बस यही गुजारिश है कि मुझ पर नजर रखो। अगर कोई कैच छूटता है तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी, बस मुझ पर नजर रखें।”
The Chennai Super Kings Captain – MS Dhoni answers question again #TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/drlIpcg5Q5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
संन्यास को लेके एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा
अगले साल अपने खेलने और संन्यास के सवाल पर बात करते हुए एमएस धोनी,”मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। अब वह सिरदर्द क्यों लें। मैं हमेशा सीएसके के लिए वहां रहूंगा, जहां वह खेल रहा है या कुछ बाहर।”