भारतीय महिला क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप का सफर सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W)के हाथों मिली हार के साथ ही समाप्त हो गया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का विश्व कप खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि हाल ही में साउथ अफ्रीका में अंडर 19 विमेन टी 20 का खिताब जीतने के बाद हम सीनियर विमेन टी 20 विश्व कप खिताब भी जीतने में कामयाब होंगे लेकिन उसके लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा. भारतीय टीम को मिली इस हार से कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश नजर आई जो उनके चेहरे पर भी दिखा.
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके लगाते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली. हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur)जब बल्लेबाजी कर रही थी तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से ये मुकाबला जीत लेगी लेकिन फिर अचानक हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गई और शायद भारतीय टीम मैच वहीं हार गई.
हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) 52 के स्कोर पर रन आउट हो गई. रन लेने पूरा करते वक्त हरमन ये भूल गई कि उन्होंने बैट क्रीज के अंदर रखा है या नहीं तब तक ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर उनकी गिल्ली उड़ा चुकी थीं. एक्शन रिप्ले में ये साफ दिख रहा था रन आउट में फिल्डर से ज्यादा क्रेडिट हरमनप्रीत कौर का है.
कप्तान अपनी गलती से आउट हुई. ये बात उन्हें पता थी इसलिए जब वे आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रही थीं तो बार-बार अपना बल्ला पटकते हुए अपने गुस्से का इजहार कर रही थीं. हरमन जब आउट हुईं तब भारत को 32 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे. अगर उस वक्त वे आउट न होती तो मैच बेशक भारत जीत सकता था. ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद भी कप्तान काफी ज्यादा निराश और गुस्से से आगबबूला होते हुए नजर आईं. हालांकि इस मुकाबले में मिली हार के साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया.
View this post on Instagram