आईपीएल 2023 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-1 मैच खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। इस क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। लेकिन चेन्नई की जीत के बाद फैंस चेन्नई पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. कैसे आइये आपको समझाते हैं पूरा मामला …
हार्दिक पांड्या कैच आउट
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 173 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर गुजरात की पारी डगमगाती नजर आई। इस मैच में गुजरात के प्रशंसकों को अपने कप्तान हार्दिक से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन हार्दिक पांड्या कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और एक आसान सा कैच देकर डगआउट लौट गए.
इस वजह से फैंस ने फिक्सिंग का आरोप लगाया
हार्दिक के कैच आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। दरअसल, तुषार देशपांडे की गेंदबाजी के दौरान हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि धोनी ने हार्दिक के आउट होने से एक गेंद पहले जडेजा को ऑफ साइड भेज दिया और हार्दिक पांड्या ने इस पूरी घटना को नोटिस किया, लेकिन फिर भी जडेजा की ऑफ साइड पर ही शॉट खेला। हार्दिक ने महिष तीक्षणा की गेंद पर ऐसा शॉट खेला जो सीधा जडेजा के हाथों में चला गया और हार्दिक पांड्या आउट हो गए.
Dhoni moved a fielder to the off-side a ball prior to Hardik getting dismissed! #GTvCSK #TATAIPL #Qualifier1 #IPLonJioCinema pic.twitter.com/oJow2Vp2rj
— JioCinema (@JioCinema) May 23, 2023
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी घटना आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस आरोप लगा रहे हैं कि जब हार्दिक को पता चल गया था कि धोनी ने अपने फील्डर को ऑफ साइड भेज दिया है तो उन्हें ऐसा शॉट खेलने की क्या जरूरत थी.