IPL 2023 में रोहित शर्मा बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली को भी छोड़ सकते हैं पीछे

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की पूरी स्क्वाड सामने आ चुकी है. शुक्रवार को मिनी ऑप्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी टीमों में कुछ खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीद लिया. मुंबई इंडियंस ने इस नीलामी में 8 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.

मुंबई की टीम आगामी सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में 6वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. लेकिन आईपीएल का 16वां सीजन रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. आगामी सीजन में रोहित शर्मा कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा आईपीएल में अब तक कुल मिलाकर 221 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 5764 रन बनाए हैं और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. लेकिन आगामी सीजन में रोहित शर्मा आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर सकते हैं और विराट कोहली और शिखर धवन के क्लब में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए हैं.

रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में इसके अलावा एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा 234 छक्के लगा चुके हैं. लेकिन आगामी सीजन में वह 250 छक्के पूरे कर सकते हैं और इस आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं. इस मामले में उनके आस-पास भी कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है. विराट कोहली भी उनसे काफी पीछे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *