IND vs NZ: 3 दिन पहले ही रोहित शर्मा कर चुके थे अपने शतक की भविष्यवाणी और अब सच साबित कर जीता फैंस का दिल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सेंचुरी जड़ी. रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली और अपने शतकों के सूखे को खत्म कर दिया. करीब 3 साल के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे में सेंचुरी निकली है. खास बात ये है कि 3 दिन पहले ही रोहित ने अपनी सेंचुरी को लेकर बात की थी.

21 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब दूसरा वनडे मैच हुआ था, तब रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली थी. मैच के बाद रोहित शर्मा से सवाल किया गया था कि वह 3 साल से सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं, जिसपर रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात कही थी.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें मालूम है वह सेंचुरी जड़ नहीं पाए हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश हैं. रोहित बोले थे कि वह अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं और अपने गेम को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे मालूम है कि बड़ा स्कोर भी नज़दीक है.

21 को ये बयान आया और 24 जनवरी को रोहित शर्मा ने सेंचुरी मार दी. इंदौर में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 85 मैच में 101 रन बनाए थे, इस दौरान रोहित शर्मा ने 9 चौके और 6 छक्के जड़े. रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में 30 शतक हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *