भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त चल रही है. इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए. बांग्लादेश दौरे के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे तीन टी-20 मैचों के अलावा तीन वनडे मैच भी खेलने होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बस कुछ ही दिन में होने वाली है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं और टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
श्रीलंका के खिलाफ T20 टीम से बाहर रह सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल हो गए थे. उन्हें अंगूठे में चोट लगी. हाल ही में जानकारी मिली है कि रोहित के अंगूठे में लगी चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. ऐसे में उन्हें वापसी करने में थोड़ा समय लग सकता है. यानी रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टी-20 टीम का नियमित कप्तान बनाए जाने की खबरें काफी समय से आ रही हैं और यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से मिल सकती है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो सकती है.