वीडियो: साल 2022 में रोहित, विराट और सूर्या ने खेले हैं लगभग बराबर मैच, देखें कौन रहा सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल

भारतीय टीम कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव से सबको अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उन्होंने विराट कोहली के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. वैसे भारत के लिए साल 2022 में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगभग बराबर मैच खेले हैं. लेकिन इन तीनों में से कौन सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहा. आइए देखते हैं तीनों के आंकड़े.

साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल मिलाकर इस साल 41 मैच खेले हैं, जिसमें 31 टी-20 और 10 वनडे शामिल है और दोनों फॉर्मेट में 1380 रन बनाए हैं और वह 2 शतक लगाने में भी सफल रहे हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 117 रन की रही है.

साल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज है और साल 2022 में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस साल उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 32 मैच खेले, जिसमें 1176 रन बनाए और 1 शतक भी लगाया. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 122 रन की रही.

साल 2022 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने इस साल भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित ने इस साल कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 37 मैच खेले, जिसमें 917 रन बनाए. इस साल उन्होंने कोई शतक तो नहीं लगाया. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 76 रन की रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *