वीडियो: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने दिए जल्द संन्यास लेने के संकेत, भावुक होकर कहा- वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा हुआ, अब…..

आमतौर पर देखा जाता है वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के बाद दिग्गज क्रिकेटर संन्यास ले लेते हैं. हाल ही में T20 वर्ल्ड कप खत्म हुआ और भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी. T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के चंद दिन बाद भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि उसका टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना था, जो पूरा हुआ.

दिग्गज खिलाड़ी लेने जा रहा है संन्यास

दरअसल, भारत के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस पोस्ट में वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा, वह उनके संन्यास को लेकर संकेत दे रहा है. उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद लोग ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कार्तिक जल्द ही रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं.

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह अपनी वापसी और टी-20 वर्ल्ड कप के यादगार लम्हों के बारे में बताते है. साथ ही उन्होंने यह कैप्शन लिखा- भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा कर पाना गर्व का विषय रहा. हम अंतिम लक्ष्य हासिल नहीं कर सके, लेकिन टूर्नामेंट ने मेरी जिंदगी को कई यादगार लम्हों से भर दिया. मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोच और दोस्तों का धन्यवाद और सबसे जरूरी सभी फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने लगातार समर्थन किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि दिनेश कार्तिक ने टी-20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले ही भारत की T20 टीम में वापसी की थी. उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें पूरे 4 साल बाद भारतीय टीम में दोबारा शामिल किया गया और फिर वह T20 वर्ल्ड कप टीम में भी चुने गए. हालांकि टूर्नामेंट भारतीय टीम नहीं जीत सकी और दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *