भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर कल से वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा भी करना है, जहां उसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का बीसीसीआई ने बुधवार को ऐलान किया. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है और कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं, जो पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
तीन नए चेहरे हुए शामिल
बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की वनडे टीम में चयनकर्ताओं ने 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनमें रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद का नाम शामिल है. बता दें कि बांग्लादेश दौरे के लिए पहले ही वनडे टीम की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन रविंद्र जडेजा और यश दयाल चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद को चुना गया है.
दिग्गज क्रिकेटरों की हुई वापसी
T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम में सभी दिग्गजों की वापसी हो चुकी है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल का नाम भी शामिल है.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की 17 सदस्यीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.