भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नागपुर T20 में 46 रन की तूफानी पारी खेली और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 37 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं. रोहित की अक्सर विराट कोहली के साथ भी तुलना होती रहती है. विराट और रोहित ने सचिन तेंदुलकर के भी कई रिकॉर्ड तोड़े. आइए देखते हैं कि इन तीनों में से किसने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर भारत के महान बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मैच खेला. इस दौरान सचिन तेंदुलकर को 76 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अब तक 58 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो कई बार उन्होंने अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. अब तक रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 37 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं और वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर तो लगता है कि अभी उनके आंकड़ों में और बढ़ोतरी होगी.