आईपीएल के 16वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों ने मोटी बोली लगाई. ऑक्शन में 80 खिलाड़ियों पर 167 करोड़ रुपए खर्च हुए. इनमें 29 खिलाड़ी विदेशी हैं. कुछ टीमें ऑक्शन के बाद बहुत ज्यादा मजबूत हो गई है. आइए देखते हैं कि आईपीएल 2023 के लिए रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस में से कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत लग रही है. आइए देखते हैं
ऑक्शन के बाद ऐसी है मुंबई इंडियंस की फुल स्क्वाड
कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जोफ़्रा आर्चर, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा, जाय रिचर्ड्सन, सूर्यकुमार यादव, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, नेहल वाढेरा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, आकाश माधवल, अरशद ख़ान, राघव गोयल, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद.
ऑक्शन के बाद ऐसी है चेन्नई सुपर किंग्स की फुल स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.
ऑक्शन के बाद ऐसी है गुजरात टाइटंस की फुल स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.