27 अगस्त से एशिया कप का नया संस्करण शुरू होने जा रहा है. इस बार यूएई में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा और इस मैच का हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है. इस बार एशिया कप में कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो एशिया कप में अपने करियर के 1000 रन पूरे कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एशिया कप में अपने करियर के 1000 रन पूरा करने के काफी नजदीक पहुंच गए हैं. उन्होंने 27 मैचों की 26 पारियों में 42.04 की औसत से 883 रन बनाए हैं. अगर वह इस बार एशिया कप में 117 रन और बना लेते हैं तो उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे. रोहित शर्मा के लिए 117 बनाना बाएं हाथ का खेल है.
विराट कोहली
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली भी इस बार एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर अपने करियर के 1000 रन पूरे कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक 16 मैचों की 14 पारियों में 63.83 की बेहतरीन औसत से 766 रन बनाए हैं. 1000 रन पूरा करने के लिए उनको इस टूर्नामेंट में 234 रन और बनाने होंगे. विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनको खुद को साबित करने की जरूरत है, नहीं तो उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है.
मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को एशिया कप में 1000 रन पूरा करने के लिए 261 रनों की जरूरत है. उन्होंने एशिया कप के 26 मैचों की 26 पारियों में 32.13 की औसत से 739 रन बनाए हैं.