पाकिस्तान से मिली बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया को लगा झटका, इस टीम ने बढ़ाई भारत की मुश्किल

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीत के साथ T20 वर्ल्ड कप में शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया की जीत पर देश भर में जश्न मना. भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी खिलाड़ियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा. हालांकि भारतीय टीम की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी. टीम इंडिया को जीत के कुछ देर बाद ही बड़ा झटका लगा. एक टीम ने भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ा दी है.

टीम इंडिया को लगा झटका

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल किए और वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई थी. लेकिन कुछ ही देर बाद उसे बांग्लादेश की टीम ने दूसरे पायदान पर ढकेल दिया और टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को हमेशा फायदा होता है.

इस टीम ने बढ़ाई मुश्किल

भारतीय टीम की मुश्किल बांग्लादेश की टीम ने बढ़ा दी है. बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स को 9 रनों से शिकस्त दी और सुपर-12 राउंड में जीत के साथ शुरुआत की है. हालांकि नेट रन रेट के मामले में बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम से काफी आगे है और इसी वजह से वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

कब है टीम इंडिया का अगला मैच

भारतीय टीम अब T20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी. यह मुकाबला दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले को जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में भारतीय टीम को काफी फायदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *