मौजूदा समय में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और ओपनिंग भी करते हैं. लेकिन टीम इंडिया में कॉम्पटीशन भी बहुत तगड़ा है. अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में फ्लॉप होता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है और नए खिलाड़ी को मौका मिल जाता है. इस समय घरेलू क्रिकेट में भारत का एक युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहा है और इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगल रहा है.
हाल ही में इस युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया. लेकिन वह तिहरा शतक लगाने से चूक गया. इस बल्लेबाज की खतरनाक फॉर्म देखकर तो रोहित शर्मा को भी अपनी पोजीशन की चिंता होने लगी होगी, क्योंकि रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. अगर कुछ मैचों में रोहित फ्लॉप होते हैं तो उनकी जगह लेने को कई खिलाड़ी लिस्ट में शामिल है.
तिहरा शतक लगाने से चूका ये युवा बल्लेबाज
इस समय दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्ट जोन की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 323 गेंदों में 265 रन की पारी खेली. हालांकि वह तिहरे शतक से कुछ रन दूर रह गए. हालांकि पहली पारी में तो वह केवल एक ही रन बना पाए थे.
रोहित की तरह करते हैं खतरनाक बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का अनुभव है और वह रोहित शर्मा की तरह ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. दिग्गज क्रिकेटर भी यही कहते हैं कि भविष्य में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा जैसा प्रदर्शन कर सकते हैं. वैसे रोहित शर्मा को खुद भी यह बात माननी पड़ेगी कि यशस्वी जायसवाल भविष्य में उनकी जगह ले सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट करियर
यशस्वी जायसवाल अभी केवल 20 साल के हैं और वह खूब धमाल मचा रहे हैं. अब तक वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 13 पारियों में 1000 रन पूरे कर चुके हैं और इस मामले में उन्होंने पंत और गिल को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 14 और 15 पारियों में इतने रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल पिछले 3 सालों से धमाल मचा रहे हैं.