इस दिग्गज ने जीता रोहित का विश्वास, अब T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में भी जगह पक्की?

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और जल्द ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. इस समय तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. गुरुवार को हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अपने चहेते खिलाड़ी को छोड़कर एक दिग्गज खिलाड़ी पर भरोसा किया, जिसने उनके भरोसे को कायम रखा. अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में भी इस खिलाड़ी को जगह देंगे.

इस दिग्गज ने जीता रोहित का विश्वास

रोहित शर्मा ने पिछले कुछ मैचों में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर बहुत भरोसा किया है और ऋषभ पंत को बाहर रख प्लेइंग इलेवन ने मौके भी दिए हैं. लेकिन गुरुवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 मैच के दौरान रोहित शर्मा ने जब ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो हर कोई हैरान रह गया. दिनेश कार्तिक मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने एक छक्का और चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. तूफानी पारी खेलकर दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा का विश्वास जीत लिया है. रोहित शर्मा ने मैच के बाद दिनेश कार्तिक को लेकर जो बयान दिया, उसने तो यही लगता है.

रोहित ने दिनेश कार्तिक को लेकर कही यह बात

रोहित ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की और कहा- ये देखकर अच्छा लगा कि DK ने मैच अच्छे से फिनिश किया. उन्हें क्रीज़ पर वक्त बिताए थोड़ा वक्त हो चला है. हमने सोचा कि ऋषभ पंत को भेजा जाए. लेकिन डेनियल सैम्स ऑफ कटर्स डाल रहे थे. इसलिए मैंने सोचा कि DK को आना चाहिए. वो हमारे लिए फिनिशर का रोल प्ले भी कर रहे हैं.

T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में पक्की हुई जगह?

दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच में टीम इंडिया को चौका लगाकर जीत दिलाई, उसे देख कर तो लगता है कि उनकी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग पक्की हो गई है. रोहित शर्मा भी उन पर भरोसा करने लगे हैं, तभी तो नागपुर T20 उन्होंने पंत से पहले दिनेश कार्तिक को बुलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *