28 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के 15वें सीजन को लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से इस टूर्नामेंट में उतरेगी. एशिया कप 2022 के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है, उसमें अनुभवी क्रिकेटरों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन बहुत ही जबरदस्त लग रहा है. हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ी इस बार अपना आखिरी एशिया कप टूर्नामेंट खेलेंगे.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने लगभग 3 साल बाद भारत की T20 टीम में जगह बनाई और फिर उन्हें एशिया कप के लिए भी 15 सदस्यीय टीम में चयनकर्ताओं ने शामिल कर लिया. हालांकि दिनेश कार्तिक 37 साल के हो चुके हैं और यह शायद उनका आखिरी एशिया कप साबित होगा.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज है जो 35 साल के हो चुके हैं. अश्विन को सीमित ओवर क्रिकेट खेलने का मौका बहुत कम ही मिलता है. इस बार अश्विन अपना आखिरी एशिया कप खेलते नजर आ सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो अब उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं रह गई है. कई युवा खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार की जगह छीनने को तैयार बैठे हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि अगले एशिया कप टूर्नामेंट तक भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टीम से छुट्टी हो जाए.
विराट कोहली
विराट कोहली 33 साल के हो चुके हैं और अब उनके बल्ले में पहले जैसी बात नहीं रह गई है. पिछले 3 सालों में उन्होंने कोई शतक भी नहीं लगाया. विराट कोहली अगर इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उनकी टीम से छुट्टी हो जाएगी और वह अगले एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.