मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 31 वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने ख़राब गेंदबाजी का नमूना पेश किया, जिसके बाद उनकी बहन सारा तेंदुलकर काफी हताश दिखाई पड़ीं। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच (MI vs PBKS) में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और सैम कुर्रन आमने-सामने हैं।
अर्जुन तेंदुलकर की ख़राब गेंदबाजी पर बहन का रिएक्शन
मुंबई की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने ख़राब गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए। उनका सबसे भयावह ओवर 16 था जहाँ उन्होंने कुल 31 रन लुटा दिए, जिसमे वाइड और नो बॉल भी शामिल था। वहीं, पूरे इनिंग की अगर हम बात करें तो अर्जुन ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 16 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए, 48 रन दिए। उनका ये ख़राब प्रदर्शन बड़ी बहन सारा तेंदुलकर ने भी देखा, जिसके बाद वो काफी हताश दिखाई पड़ीं।
Sara Tendulkar is in the stands to support brother Arjun Tendulkar & Mumbai Indians Team at Wankhede
: Jio Cinema #SaraTendulkar #IPL2023 #MIvsPBKS #TATAIPL2023 #Cricket #ArjunTendulkar #SachinTendulkar pic.twitter.com/sJIcasLeBY
— SportsTiger (@The_SportsTiger) April 22, 2023
हासिल किया करियर का दूसरा विकेट
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) डेब्यू के बाद से ही कहर ढाह रहे हैं। पहला मैच उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेला लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके लेकिन अपने दूसरे मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में एक विकेट लिया और टीम को जीत दिलाई। ये मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला गया था। वहीं, अब अपने तीसरे मैच में उन्होंने दूसरा विकेट भी हासिल कर लिया है।