भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबला चेन्नई में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 270 रनों का टारगेट रखा।चेस करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। विराट कोहली अर्धशतकीय पारी के बाद चिप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
यहीं से टीम इंडिया अब मुश्किल में फँस गई। हार्दिक भी छक्का जड़ने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में टीम सारी उम्मीदें रविंद्र जडेजा के काँधों पर आ गईं। लेकिन जडेजा भी आज टीम की उम्मीदों का बोझ नहीं उठा सके। ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से मैच जीत के सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। जीत के साथ ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर खुशी से उछलने लगी। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत का सेलीब्रैशन वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया जीत के बाद वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बड़े ही रोमांचक मोड पर जाकर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 269 रन लगाए। जवाब में टारगेट चेस करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत अच्छी की। पहली विकेट के लिए रोहित और गिल ने 65 रन की साझेदारी की। रोहित के आउट होने के बाद टीम के रनों की रफ्तार में कमी आई।
दिग्गज विराट कोहली ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी तो खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। केएल राहुल और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टीम को मायूस किया। जडेजा भी एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेल के अपना विकेट फेंक के चलते बने। एक समय मैच आसानी से जीत रही टीम इंडिया आखिर में 21 रनों से मैच हार गई। इस मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत के बाद विनिंग ट्रॉफी ट्रॉफी सीरीज के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी अलेक्स कैरी को थमा दी। सोशल मीडिया पर उनका इस जेसचर की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया। मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) March 22, 2023