VIDEO- टीम इंडिया के वनडे सीरीज हारते ही कोच राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुन लिए 18 खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

साल 2023 में 50 ओवर के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत अक्टूबर महीने में होने वाली है. साल 2011 के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने में सफल नहीं रही है. ऐसे में टीम इडिया पर एक बार फिर खिताबी जीत का दबाव रहने वाला है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बात करते हुए साफ कर दिया है किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाने वाला है.

राहुल द्रविड़ ने बताया कैसी होगी टीम

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-1 से बराबरी पर नजर आ रही है. ऐसे में कोच द्रविड़ ने आखरी मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए बताया की वो मौजूदा टीम से काफी खुश है. उन्होंने कहा की भारत में खेलना काफी मददगार साबित होगा और उन्होंने टीम में चयन के लिए योग्य खिलाड़ियों को भी लगभग चुन लिया है. द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नौ घरेलू एकदिवसीय मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा,

‘हां काफी हद तक है. कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है. हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है. हमारे लिए यह अब अलग-अलग एकादश के संयोजन के बारे में है. हम यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम संयोजन में बदलाव कर सकें. हम यह तय करना चाहते है कि विश्व कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो.’

घरेलू मैचों का फायदा मिलेगा

कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को मेजबान होने का फायदा मिलने की भी बात कही है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की भारत को हालिया घरेलू मुकाबलों का काफी फायदा मिलने वाला है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आईपीएल भी खिलाड़ियों की तैयारी में काफी अहम योगदान दे सकता है. इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा,

‘हमें घरेलू परिस्थितियों में अब ज्यादा मैच नहीं मिलेगा. आईपीएल खत्म होने तक काफी हद तक हम टीम और खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट हो जायेंगे. हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है. हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो चोटों से उबर रहे हैं और वह ठीक होने पर टीम में जगह के लिए दावा पेश करेंगे.’

‘कुछ अलग संयोजन हैं जिन्हें हम आजमाना चाहेंगे. यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, हम अपनी टीम में लचीलापन चाहते हैं. कभी चार तेज गेंदबाज तो कभी तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहते है. टीम के भीतर हम विकल्प रखना चाहेंगे.’

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित 18 सदस्य

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहमद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहमद सिराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *