आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में मिनी ऑक्शन चल रहा है जिसमें खिलाड़ियों पर जमकर बोली लग रही है. हालांकि आईपीएल 2023 नीलामी में दो खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा लुटाया और इसी के साथ ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं और अब इनका रिकॉर्ड टूटना मुश्किल होगा. भले ही अभी खिलाड़ियों पर बोली लग रही हो. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड नहीं टूट जाएगा.
इन दो खिलाड़ियों पर लगी सबसे बड़ी होगी
आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी सैम करन बन गए हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें पूरे 18.50 करोड़ की रकम में खरीदा है. उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच काफी जंग देखने को मिली. सैम करन के बाद दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कैमरन ग्रीन है जिन्हें मुंबई इंडियंस ने पूरे 17.50 करोड़ में खरीदा है. उन्हें मुंबई की टीम ने कायरन पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के रूप में खरीदा है.
टूटा राहुल और विराट का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में इससे पहले सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड केएल राहुल और विराट कोहली के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने 17-17 करोड़ रुपए की सैलरी दी थी. लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड टूट चुका है.