किसी भी क्रिकेटर के लिए वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट खेलना काफी महत्वपूर्ण होता है और खिलाड़ी यह भी चाहते हैं कि उन्हें केंद्रीय अनुबंध मिले. केंद्रीय अनुबंध मिलने पर खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सालाना सैलरी भी मिलती है. पर कई बार खिलाड़ी जब अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उन्हें बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर देता है. हाल ही में एक स्टार खिलाड़ी से उसके क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया है.
बोर्ड ने स्टार क्रिकेटर से छीना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया है. बोर्ड की तरफ से बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक रूप से घोषणा की गई और बयान जारी किया गया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट मार्टिन गुप्टिल को उनके केंद्रीय अनुबंध से मुक्त करने पर सहमत हो गया है, ताकि वह कहीं और खेल सके.
आंकड़े हैं बहुत जबरदस्त
मार्टिन गुप्टिल के आंकड़े बहुत ही शानदार हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 43 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2586 रन बनाए और इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन शतक और 17 अर्धशतक लगाए. वहीं वनडे की बात करें तो 198 मैचों में उन्होंने 7346 रन बनाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 237 रन की रही. उन्होंने इस फॉर्मेट में 18 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. जबकि T20 में 122 मैचों में उन्होंने 3531 रन बनाए और 2 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए.
Simon Doull unleashes on Martin Guptill’s contract release and Kane Williamson’s position in the T20 side… pic.twitter.com/WVRuaAE2q5
— SENZ (@SENZ_Radio) November 23, 2022
अनुबंध छिनने पर क्या बोले?
मार्टिन गुप्टिल ने केंद्रीय अनुबंध छिनने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भले ही उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया गया है, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. वह अभी भी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.