T20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की तैयारियों में जुट गई है. सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम T20 सीरीज अपने नाम कर ही चुकी है. अब वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम कुछ ऐसा ही करना चाहेगी. वैसे न्यूजीलैंड की टीम को भारत से वनडे में भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि T20 टीम से ज्यादा खतरनाक तो वनडे टीम है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें इस बात पर भी होंगी कि पहले वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
दो धुरंधर खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जो T20 टीम खेली थी, उससे वनडे टीम काफी अलग है. वनडे टीम में शिखर धवन और शहबाज अहमद जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हुए हैं. शिखर धवन बहुत ही खतरनाक अंदाज में ओपनिंग करते हैं. उनके आने से टीम काफी मजबूत हो गई है. वहीं शहबाज अहमद की गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शहबाज अहमद, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.