वीडियो: कप्तानी हाथ में आते ही हार्दिक के बाद शिखर धवन के भी बदले तेवर, वनडे सीरीज से पहले बोले- किसी को बुरा लगे या अच्छा, मुझे अब फर्क……

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गई है. ये सीरीज 25 नवंबर से शुरू होने जा रही है. शिखर धवन इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे धवन पहले भी कुछ मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन कप्तानी मिलने के बाद हार्दिक पांड्या की तरह ही शिखर धवन के तेवर भी बदले-बदले नजर आए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले शिखर धवन ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है. उनका यह बयान सुनकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी काफी बुरा लग सकता है. आइए जानते हैं शिखर धवन ने क्या कहा.

वनडे सीरीज से पहले क्या बोले शिखर धवन?

शिखर धवन ने वनडे सीरीज से पहले क्रिकइंफो से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप जितना ज्यादा खेलते हैं, आप उतना ज्यादा सीखते हैं. पहले कई बार ऐसा होता था, जब मैं गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाने के लिए उसे अतिरिक्त ओवर दे देता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब चाहे किसी को बुरा लगे या अच्छा, मैं वही फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा हो सके.

धवन ने अपनी कप्तानी को लेकर आगे कहा- संतुलन बनाए रखना और खिलाड़ियों का भरोसा जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. शिखर धवन ने यह भी कहा कि जिस तरह वाद्य यंत्र पर संगीत बजाते समय तार बहुत ज्यादा ढीला रखने और कसने पर संगीत का स्वर अच्छा नहीं आएगा, उसी तरह संतुलन बनाना बहुत जरूरी है. आपको पता होना चाहिए कि कब तार सकना है और कब ढीला छोड़ना है. अब मैं समझ गया हूं कि खिलाड़ियों से कब बात करनी है और कब नहीं करनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *