साल 2022 में बस गिने-चुने दिन बाकी रह गए है. यह साल T20 क्रिकेट के लिए काफी अच्छा गुजरा. इस साल काफी T20 मैच खेले गए. नया साल खत्म होने से पहले विजडन ने साल 2022 की बेस्ट T20 प्लेइंग इलेवन जारी की. इस प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने साल 2022 में T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें अपनी जगह नहीं बना सके. आइए देखते हैं कैसी है टीम.
ये खिलाड़ी बना कप्तान
विजडन ने साल 2022 की बेस्ट टी-20 इलेवन का कप्तान इंग्लैंड के दिग्गज जोश बटलर को बनाया. साथ ही उन्हें ओपनर बल्लेबाज के रूप में भी चुना. वहीं उनके साथी ओपनर के रूप में मोहम्मद रिजवान को जगह मिली. इस टीम में भारत की तरफ से केवल 2 खिलाड़ियों को ही जगह मिल पाई और वो दो खिलाड़ी हैं- सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार.
विजडन द्वारा चुनी गई 2022 की बेस्ट टी20 XI
जोस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, शादाब खान, सिकंदर राजा, सैम करन, भुवनेश्वर कुमार और हैरिस रऊफ.