हाल ही में भारत और जिंबाब्वे के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 56 शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 97 गेंदों में 130 रनों की शानदार पारी खेली. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उनको मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
साल 2022 में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है. आज की पोस्ट में हम आपको साल 2022 में रोहित शर्मा, शिखर धवन और शुभमन गिल के बल्लेबाजी आंकड़े बताने जा रहे हैं. आइए देखते हैं इन तीनों में से किसने साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
साल 2022 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. इस साल उन्होंने सात मैच खेले हैं जिनकी 8 पारियों में 78.50 की शानदार औसत से 471 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 130 रन है. साल 2022 में गिल ने 54 चौके और 6 छक्के लगाए.
साल 2022 में शिखर धवन का प्रदर्शन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए साल 2022 काफी अच्छी रही है. उन्होंने इस साल 13 मैचों की 13 पारियों में 49.27 की औसत से 542 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा है. वह साल 2022 में सिर्फ 5 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. उन्होंने साल 2022 में 60 चौके और 5 छक्के लगाए.
साल 2022 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2022 में 21 मैच खेले हैं जिनकी 22 पारियों में 27.55 की औसत से 551 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 रन है. इस साल वह सिर्फ तीन अर्धशतक लगा पाए हैं, जबकि उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने साल 2022 में 64 चौके और 20 छक्के लगाए. साल 2022 में रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.