आईपीएल के 16वें सीजन के लिए इस समय कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है, जो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. नीलामी में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों ने मोटी रकम खर्च कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच भारी जंग भी देखने को मिली.
ऐसा ही एक युवा खिलाड़ी रहा, जिसके लिएमहेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस भिड़ गई और आखिर में गुजरात की टीम बाजी मार ले गई. इस खिलाड़ी के आने से गुजरात की टीम काफी मजबूत हो जाएगी और एक बार फिर से उसका खिताब जीतना लगभग तय है.
इस खिलाड़ी के लिए सीएसके और गुजरात टाइटंस में हुई जंग
दरअसल, हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत की, जिनके लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी जंग हुई थी. लेकिन गुजरात ने 1.2 करोड़ की बोली लगाकर श्रीकर भरत को अपने साथ जोड़ लिया. श्रीकर भरत बहुत ही बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनके आने से गुजरात की टीम काफी मजबूत हो जाएगी.
श्रीकर भरत में लोगों को धोनी की छवि नजर आती है और वह बेहतरीन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में गुजरात के लिए श्रीकर भरत पर दांव खेलने का फैसला बहुत अच्छा साबित हो सकता है.