मौजूदा समय में क्रिकेटरों का फेवरेट फॉर्मेट भले ही T20 हो. लेकिन किसी भी खिलाड़ी का नाम दिग्गजों की लिस्ट में तभी शामिल होता है, जब वह टेस्ट क्रिकेट में नाम कमाता है. टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों के धैर्य की असली परीक्षा होती है. फिर वह चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बहुत से बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने दोहरे शतक की झड़ी लगा दी. आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 6 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसने 12 दोहरे शतक लगाए.
डॉन ब्रैडमैन
डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रहे. डॉन ब्रैडमैन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 12 दोहरे शतक लगाए.
कुमार संगकारा
सूची में दूसरा नाम श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा का आता है. 134 टेस्ट मैच खेलने वाले कुमार संगकारा अपने करियर में टेस्ट में 11 दोहरे शतक लगाने में कामयाब हुए.
ब्रायन लारा
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं. 131 टेस्ट मैच खेल कर उन्होंने नौ दोहरे शतक लगाए.
वॉल्टर हैमंड
वॉल्टर हैमंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने करियर में 85 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान वह 7 दोहरे शतक लगाने में सफल हुए.
महेला जयवर्धने
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक लगाए और इस फॉर्मेट में 11,000 से ज्यादा रन बनाए.
विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो इस सूची में वह छटवें नंबर पर आते हैं. विराट कोहली भारत के लिए अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 6 दोहरे शतक लगाए हैं. वह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं और इन आंकड़ों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.