भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने फिल्डिंग करते हुए बेहद खराब शुरूआत की। वहीं कांगारूओं ने अपनी ताबड़तोड़ शुरूआत से भारतीय गेंदबाजो को दिन में तारे दिखा दिए। इसके साथ ही मेंहमान टीम के पुछल्ले बल्लेबाजो ने भी टीम इंडिया की पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कंगारूओं ने निर्धारित 50 ओवरो में मेजबान टीम के सामने 270 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन, इससे पहले इस रोमांचक मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा था और लाईव मैच में ही मैदान के चारो तरफ भगदड़ मच गई। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
मैंदान में मची भगदड़
तीसरा मुकाबला भारत और कंगारू टीम (IND vs AUS) के बीच काफी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस मुकाबले की शुरूआत में जहां कंगारूओं ने भारत की जमकर सुताई की। वहीं इसके बाद शानदार कमबैक करते हुए हार्दिक पांड्या ने मैच में वापसी करवाई। लेकिन, इसके बाद एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में वापसी की और भारत के सामने 49 ओवरो में 10 विकेट खोकर 270 रनों का लक्ष्य रखा।
लेकिन, इसी बीच इस मुकाबले को भगदड़ के कारण कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पहली पारी का 37 वां ओवर चल रहा था। इस दौरान पता नहीं एक कुत्ता कहा से आया और मैदान के चारो तरफ चक्कर लगाने लगा। जिसे देख ग्राउंड्स मैन उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने भी कुत्ते से मजे लेने की कोशिश की।
जिस तरह से कुत्ता ग्राउंड्स मैन को मैदान के चारो तरफ घुमा रहा था। उसे देख मैदान में फिल्डिंग कर रहे कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया जोरो से ठहाके लगाते हुए कैमरे में कैद हुई। वहीं बल्लेबाजी कर रहे सीन एबॉट भी घुटने के बल हंस-हंस कर लोट पोट हो गए। हालांकि, कुछ देर की खलल के बाद खेल को एक बार दोबारा से शुरू कर दिया गया था।
Ind aus k like match me aaya pak player pic.twitter.com/N3ywGKZFEA
— javed ansari (@javedan00643948) March 22, 2023
टीम इंडिया को मिला 270 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम (IND vs AUS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंहमान टीम को तीसरे वनड़े में 269 रनों के स्कोर पर ही ढे़र कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने बनाए। इसके अलावा दूसरे नंबर पर 38 रनों की मामूली सी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने खेली। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 3-3 विकेट हार्दिक और कुलदीप यादव को मिले। इनके अलावा 2-2 विकेट अक्षर और मोहम्मद सिराज को मिले।