चैन्नई के चैपॉक स्टेडियम में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर मेहमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की खराब शुरूआत हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस मैच में कमाल की पारी नहीं खेल सके और आकाश सिंह के चाल में फंस गए। उनके आउट होने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीएसके के जबरदस्त फिल्डर माने जाने वाले युवा खिलाड़ी रूतुराज गायकवाड़ ने उनका बेहतरीन कैच लपका। इस कैच को लपकने के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी। जिसका अंदाजा आप इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
रूतुराज गायकवाड़ ने पकड़ा हैरी ब्रुक का हैरतअंगेज कैच
हैदराबाद की टीम को हैरी ब्रूक अच्छी शुरूआत नहीं दिला पा रहे है। वह लगातार हर मैच में टीम मैनेजमेंट को निराश कर रहे है। उनके बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे है। इसी बीच उनका खराब प्रदर्शन चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा। इस बार वह अपना विकेट युवा तेज गेंदबाज आकाश सिंह को देकर पवेलियन की तरफ लौटे। उनके विकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का पांचवा ओवर चल रहा था। हैरी ब्रूक बैट से रन बनाने में जूझ रहे थे।
इसी बीच वह क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए असहज नजर आ रहे थे। वह विकेट से पीछे हटकर थर्ड मैन की तरफ शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन, गेंद सीधा रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में चले गई। उन्हें ह कैच लपकने के लंबी डाइव लगानी पड़ी जिसका अंदाजा आप इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
गायकवाड़ ने ब्रूक की पकड़ी हैरतअंगेज कैच, धोनी भी हुए फैन pic.twitter.com/03hY6tifIf
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) April 21, 2023
हैरी ब्रूक की खराब बल्लेबाजी
हैरी ब्रूक के एक शतक को छोड़ दे तो वह किसी भी मुकाबले में अच्छा प्रदर्दशन नहीं कर पा रहे है। उनका बल्ला लगातार हर मैच में कप्तान और टीम मैनेजमेंट को निराश कर रहा है। वहींं सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी ब्रूक एक खराब पारी खेल कर आउट हुए। उनका विकेट युवा गेंदबाज आकाश सिंह ने लिया। उन्होंने आउट होने से पहले 13 गेंदो का सामना करते हुए 18 रन बहनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके भी निकले।