VIDEO- विकेट के पीछे धोनी ने लपका एडम मार्करम का कैच, तो श्री राम के अंदाज़ में धनुष निकालकर तीक्षणा ने मनाया जश्न

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज एक बेहद शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने हैं। CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही।

हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम को चेन्नई के महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने पवेलियन भेज दिया। मार्करम का विकेट लेने के बाद तीक्षणा ने भगवान श्री राम के अंदाज में विकेट लेने के जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


महीश तीक्षणा ने विकेट लेने के बाद मनाया श्री राम के अंदाज में जश्न

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने हैं। CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही।

हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम को चेन्नई के महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने पवेलियन भेज दिया। तीक्षणा ने मार्करम को गुड लेंथ गेंद फेंकी एडेन मार्करम ऑफ साइड में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बल्ले का किनारा लगा बैठे और धोनी ने विकेट के पीछे गेंद लपक ली और मार्करम को पवेलियन भेज दिया। मार्करम का विकेट लेने के बाद तीक्षणा ने भगवान श्री राम के अंदाज में विकेट लेने के जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *