इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लीग का 69वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाया। वहीं, शतक लगाने के बाद यह खिलाड़ी काफी खुश नजर आया और कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कैमरन ग्रीन का तूफानी शतक
वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुकाबले में कैमरन ग्रीन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और क्रीज पर आते ही उन्होंने अपनी मनसा साफ़ कर दी और पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मात्र 20 गेंदों में ही पचासा लगाया। इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार पारी जारी रखी और 47 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। इस शानदार शतकीय पारी के दौरान ग्रीन ने 8 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं, आपको बता दें कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ग्रीन को मुंबई इंडियंस के 17 करोड़ रुपए में खरीदा था। शतक लगाने के बाद ग्रीन काफी खुश दिखे और उनके शतक के बाद मुंबई का पूरा खेमा झूम उठा।
pic.twitter.com/cX0sfpgFnr
Thank you CAMERON GREEN #MIvsSRH— Pradeep (@itsonly_Pradeep) May 21, 2023
मुंबई ने जीत 8 विकेट से मैच
इस सीजन के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों के लक्ष्य को मात्र 18 में ही हासिल कर लिया और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने भी 56 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में आकाश मेढ़वाल ने 4 विकेट झटके थे।