VIDEO- नटराजन की बेटी ने एमएस धोनी से नहीं मिलाया हाथ, फिर माही ने किया कुछ ऐसा कि लूट ली महफ़िल, वायरल हुआ, VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेटर और क्रिकेट फैंस इसलिए नहीं करते हैं कि सिर्फ 2 महीने में बहुत सारा पैसा और क्रिकेट की रोमांच के अलग स्तर का अनुभव मिलेगा. क्रिकेट के साथ तो ऐसी चीजें चलती ही रहती हैं. सबसे महत्वपूर्ण होता है इन दो महीनों के दौरान क्रिकेटरों का दूसरे क्रिकेटरों के और उनके परिवारों के साथ घुलना-मिलना और आपसी रिश्तों का मजबूत करना क्योंकि आखिर में जिंदगी की साथ ये लम्हें ही याद बनकर रह जाते हैं.

आईपीएल के हर मैच के दौरान या उसके बाद में ऐसी अनेक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तैरते हैं जिन्हें सहेज कर रखने का मन होता है. एक ऐसा ही वीडियो चेन्नई हैदराबाद मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आया है.

बच्ची ने धोनी से हाथ नहीं मिलाया

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनसे हर क्रिकेटर मिलना चाहता है, उनसे हाथ मिलाना और वक्त बिताना चाहता है. धोनी जब बोलते हैं तो सभी शांत होकर सुनते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में कुछ अलग चीजें देखने को मिली. हैदराबाद-चेन्नई मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) के परिवार से मिलने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने टी नटराजन की बेटी से हाथ मिलाने और उससे बात करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची ने धोनी से न हाथ मिलाया न बात की. इसके उलट वो धोनी की तरफ से मुंह फेर अपनी मां से बात कर रही थी. बच्चों की यही निश्छलता है जो मन मोह लेती है. बच्ची के लिए धोनी वो धोनी नहीं जिसे दुनिया जानती है और वो भी बड़ी होकर जानेगी.


मुस्कुराते रहे धोनी
टी नटराजन (T. Natarajan) की बच्ची के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी बच्चे बन गए थे. बच्ची बेशक धोनी (MS Dhoni) से बात करने या हाथ मिलाने को तैयार नहीं थी लेकिन धोनी बच्चे की तरह उससे बात किए जा रहे थे. इस दौरान धोनी के चेहरे की मासूमियत देखते ही बनती थी. वीडियो देख एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे बच्चे के साथ बच्चा बन जाना इसे ही कहते हैं.

धोनी ने खिंचवाई तस्वीर
टी नटराजन (T. Natarajan) की बच्ची से बात करने के बाद धोनी खुद तस्वीर के लिए इशारा किया और नजराजन के साथ हो लिए. तस्वीर में एन नटराजन और उनकी बेटी के साथ उनकी पत्नि भी नजर आ रही हैं. धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान का टी नटराजन के परिवार के साथ गुजारा ये लम्हा अंदर के संवेदनशिल इंसान को दिखाता है. बता दें कि धोनी (MS Dhoni) को अक्सर अपनी बेटी जीवा के अलावा अन्य क्रिकेटरों के बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *