भारत-पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाने वाला है. इस मुकाबले के लिए बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. फैंस इस मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंचने लगे हैं. लेकिन जो फैंस स्टेडियम में बैठकर इस मुकाबले का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे, वह घर बैठे ही आनंद लेने की तैयारियां कर रहे हैं.
जो फैंस घर में ही मुफ्त में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का मजा उठाना चाहते हैं, यह खबर उनके लिए है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे आप इस मुकाबले को मुफ्त में देख सकते हैं तो हम आपको बता देते हैं.
घर बैठे ऐसे मुफ्त में देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 23 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा. यह मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का मजा अगर आप मुफ्त में उठाना चाहते हैं तो आप डीडी स्पोर्ट्स पर यह मुकाबला देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के सभी मुकाबले मुफ्त में दिखाए जाते हैं.
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.