भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा के आउट होने जाने के बाद किंग कोहली बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वह इस मैच में बल्ले से कोई कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उसके बावजूद भी उनकी भी उन्होंने अपनी हरकत से दिल जीत लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli ने पेश की खेल भावना की मिसाल
विराट कोहली टीम इंडिया के वह खिलाड़ी है जो मैदान पर सबसे ज्यादा चौकन्ना रहते हैं. लेकिन इस बाद उन्होंने अपनी बैटिंग के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे में एक शानदार मिशाल पेश की है. जिसे हर खिलाड़ी को फॉलो करना चाहिए.
हुआ कुछ यूं था कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज सेंटनर के ओवर में क्रीज से आगे बढ़कर बॉल को डिफेंड करना चाहते हैं. लेकिन सेंटनर की बॉल काफी टर्न मिल है जिसकी वजह से किंग कोहली बिट हो जाते हैं. विकेटकीपर उन्हें स्टंप कर देता है. कोहली गेंदबाज के बिना अपील किए पवेलिनल की और लौटना शुरू कर देते है.
विराट कोहली ने पेश की खेल भावना की मिसाल, अंपायर के बिना आउट दिए लौटे पवेलियन#iratKohli #NDvsNZ , #2NDODI
IND vs NZ 2023, 2ND ODI: Virat Kohli Wicket https://t.co/QczPXMW86G
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) January 21, 2023
गेंदबाज की मांग पर जमीनी अंपायर कीपर की अपील को थर्ड अंपायर की तरफ रेफर कर देता है. रिप्ले में देखा जाता है कि कोहली क्रीज से थोड़ा सा बाहर थे. जिसकी वजह से उन्हें आउट दे दिया जाता है.लेकिन कोहली जब डेसिंग में प्रेवश कर चुके होते थे. बता दें कि इस मैच में कोहली 9 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनकर आउट हो जाते हैं.