भारत-बांग्लादेश की टीमें इस समय शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. आज मैच में कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. उन्होंने कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
आज बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी, भारत के एक खिलाड़ी ने अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना डाला. इस भारतीय खिलाड़ी को पूरे 12 साल बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला और उसने मैदान पर उतरते ही कमाल कर दिया.
इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जयदेव उनादकट की जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था और केवल एक मैच खेलने के बाद ही वह टीम से बाहर हो गए थे. अब पूरे 12 साल बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है. इसी के साथ मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना डाला.
जयदेव उनादकट दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें पहले टेस्ट के बाद दूसरा टेस्ट खेलने में सबसे ज्यादा लंबा समय लग गया. उनके पहले और इस टेस्ट के बीच भारतीय टीम ने 118 टेस्ट मैच खेले. वहीं इस मामले में पहले नंबर पर गैरेथ बैटी है, जिन्होंने 2005 में पहला टेस्ट खेला था और उन्हें दूसरे टेस्ट में 2016 में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उनकी टीम ने 146 टेस्ट मुकाबले के लिए थे.