भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला जारी है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि आज भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है.
दूसरे मैच में केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन से मैच विनर खिलाड़ी कुलदीप यादव को बाहर कर दिया है, जिन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट चटकाए थे. हालांकि राहुल के इस फैसले से भारतीय फैंस बहुत ज्यादा नाराज है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
राहुल ने कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट को मौका दिया है, जो पूरे 12 साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुए. लेकिन भारतीय फैंस को राहुल का यह फैसला बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा. पिछले मैच में कुलदीप यादव ने 8 विकेट चटकाने के अलावा 40 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी.
Shocking selection for 2 test ..going with 3 seamers bad idea..why kuldeep yadav not selected for 2 test..instead of Umesh Yadav they should have gone with kuldeep yadav..r Ashwin is not wicket taking bowler anymore.. disgusting
— Dipen (@Dipen28736399) December 22, 2022
Unfortunate that Man of the Match for last test #KuldeepYadav has been dropped. Strange decision by team management ♂️, reason is told as “pitch condition” , however they have retained other two spinners in the team. Even #SunilGavaskar is shocked #INDvsBAN #Mirpurtest
— Sadaf Sayeed (@Sadafsayeed) December 22, 2022
Wow! Man of the Match for the last match goes out!
Nevertheless Unadkat gets a international game after huge period of time..#BANvsIND #kuldeepyadav #IndianCricketTeam— Atharva Karnik (@thoughtsofatk) December 22, 2022
दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (सी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.