भारतीय टीम पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा कर लेगी. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी.
दूसरा T20 मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वैसे भारतीय टीम के लिए दूसरे T20 से पहले अच्छी खबर आ रही है. हाल ही में यह जानकारी मिली है कि एक स्टार खिलाड़ी दूसरे T20 में खेल सकता है और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम का मुकाबला जीतना लगभग तय है.
अगर दूसरे T20 में खेला ये ब्रह्मास्त्र खिलाड़ी तो भारत जीतेगा मैच
भारतीय टीम पहले T20 में खराब गेंदबाजी की वजह से मुकाबला हारी थी. दूसरे T20 से पहले यह खबर मिल रही है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और वह दूसरे टी-20 में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्हें दूसरे T20 में उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम का मुकाबला जीतना बहुत आसान होगा.
पहले टी-20 में इन खिलाड़ियों की वजह से हारी थी भारतीय टीम
पहले T20 में भारतीय टीम की हार के लिए कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे थे. सबसे ज्यादा दोषी तो गेंदबाज ही रहे. भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युज़वेंद्र चहल ने खूब रन लुटाए और इन गेंदबाजों को ज्यादा विकेट भी नहीं मिल पाए. टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई. लेकिन जसप्रीत बुमराह के आने से भारतीय गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी.