भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को T20 सीरीज में 1-0 से हरा दिया. सीरीज के दो मुकाबलों में बारिश ने काफी बाधा डाली. पहला मैच तो रद्द ही हो गया था और तीसरा मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका. दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत की T20 टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी का आज जन्मदिन है.
लेकिन इस खिलाड़ी का खिलाड़ी को उसके जन्मदिन पर भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और इस खिलाड़ी का दिल टूट गया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज के एक भी मैच में इस युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं दिया. ये खिलाड़ी पूरी सीरीज में बस बेंच पर बैठी नजर आया.
जन्मदिन पर भी नहीं मिला खेलने का मौका
हम बात कर रहे हैं युवा गेंदबाज उमरान मलिक की, जो आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं. उमरान मलिक को आज के मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला और पूरी सीरीज में भी उन्हें कोई मैच में नहीं खिलाया गया. उनका दिल तो जरूर दुखा होगा.
बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरनाक गेंदबाज
उमरान मलिक बहुत ही तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल 2022 में एक मैच में तो उन्होंने 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और इस वजह से उनकी तुलना शोएब अख्तर के साथ भी होने लगी है. उमरान मलिक भविष्य में भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण गेंदबाज बन सकते हैं.
Why are they all beating umran malik #Umranmalik pic.twitter.com/l3YwFtQd0B
— shavezkh1099 (@shavezkh1099) November 22, 2022
आपको बता दें कि क्रिकेट खेलने के लिए उमरान मलिक ने 10वीं में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था और वह भारतीय टीम में काफी मुश्किल से जगह बनाने में सफल हुए. आईपीएल में पहले वह नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए. लेकिन फिर स्टार गेंदबाज बन कर उभरे और अपनी रफ्तार से सबको उन्होंने हैरान कर दिया.