भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन पर ढेर हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से आज मैच में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट चटकाए.
तो वहीं 12 साल बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने उतरे जयदेव उनादकट को भी दो विकेट मिले और उनका इकॉनमी भी काफी कम रहा था. हालांकि बांग्लादेश की पारी के दौरान फील्डिंग करते वक्त भारतीय खिलाड़ी शर्मसार होने से बाल-बाल बच गया. फील्डिंग के दौरान भारतीय क्रिकेटर का पजामा उतर गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय क्रिकेटर उतरा पजामा
दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की पारी के दौरान की है जब मोहम्मद सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. उमेश यादव के ओवर में 1 गेंद मोहम्मद सिराज की तरफ आ गई और उन्होंने गेंद को रोकने के लिए डाईव लगाई और इसी दौरान उनका पजामा नीचे खिसक गया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके प्राइवेट पार्ट भी दिखने लगे थे. इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ohhh pic.twitter.com/kbBqrg4xhE
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 22, 2022