एशिया कप का इतिहास काफी पुराना रहा है. अब तक एशिया कप के 14 संस्करण आयोजित हो चुके हैं. 28 अगस्त से फिर से एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. एशिया कप इतिहास में भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 भारतीय बल्लेबाजों की सूची सामने आई है. आइए देखते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है.
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर
भारत की तरफ से एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए एशिया कप में कुल मिलाकर 23 मैच खेले और इस दौरान वह 971 रन बनाने में कामयाब रहे. हालांकि 1000 रन का आंकड़ा छूने से वह कुछ रन दूर रह गए.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 27 मैचों में 883 रन बना चुके हैं. जल्द ही रोहित पहले पायदान पर पहुंच सकते हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली सूची में 766 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने भारत के लिए एशिया कप में 16 मैचों में खेलते हुए इतने रन बनाए हैं. आगामी सीजन में विराट कोहली से सबको काफी उम्मीदें हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उनका रिकॉर्ड एशिया कप में काफी बेहतरीन रहा. भारत के लिए उन्होंने एशिया कप में 24 मैच खेले और इस दौरान वह 690 रन ही बना पाए. उन्होंने कई मैचों में अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई.