चेतेश्वर पुजारा से पूछा गया- कौन है दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज? दिग्गज बल्लेबाज ने टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन का ले डाला नाम

भारतीय टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम बताया है। यह गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस है।

कमिंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर है और पुजारा को लगता है कि वह इस समय दुनिया का सबसे कठिन गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने पुजारा को काफी परेशान किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का अभी तक 17 बार आमना सामना हुआ है जिसमें 7 बार कमिंस ने पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अगले महीने ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर आमने सामने होंगे जब 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत आएगी। चार मैच की इस टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के सवाल-जवाब के सत्र में जब पुजारा से दुनिया के सबसे कठिन गेंदबाज का नाम पूछा तो उन्होंने कहा ‘पैट कमिंस वर्तमान में क्रिकेट में सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं।’

कमिंस टेस्ट क्रिकेट में 878 रेटिंग्स के साथ आईसीसी रैंकिंग के पहले पायदान पर हैं। अपने टेस्ट करियर में अब तक कमिंस ने 47 मैचों में 214 विकेट चटकाई हैं। वहीं भारत के खिलाफ खेले 10 मुकाबलों में उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए हैं।

बात पुजारा की करें तो वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। आंद्रा के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए मुकाबले में उन्होंने दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे, हालांकि वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। सौराष्ट्र को इस मुकाबले में 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस पारी के साथ पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12000 रन भी पूरे किए।

रणजी ट्रॉफी में पुजारा अगला मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ खेलेंगे, इसके बाद वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। इस सीरीज में पुजारा से शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *