विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारत की तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया. लेकिन जब से रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा है, तब से ऐसी खबरें आ रही है कि रोहित T20 कप्तानी से हटाया जाएगा और उनकी जगह टीम इंडिया को नया T20 कप्तान मिलेगा.
लेकिन बुधवार को हुई बीसीसीआई की एपैक्स काउंसिल मीटिंग के बाद अब सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा से केवल एक फॉर्मेट की कप्तानी नहीं छिनने वाली बल्कि उन्हें दो फॉर्मेंटों में कप्तानी पद से हटाया जाएगा और वह केवल एक फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
रोहित से दो फॉर्मेट में छीनी जाएगी कप्तानी
रोहित शर्मा से T20 फॉर्मेट के अलावा वनडे फॉर्मेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी छिनने वाली है, ऐसी सूत्रों से जानकारी मिली है. सूत्रों ने यह भी बताया कि मीटिंग में यह फैसला किया गया है कि रोहित शर्मा केवल टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान बने रह सकते हैं. टी-20 और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को नया कप्तान मिल सकता है.
ये धुरंधर बनेगा नया कप्तान
रोहित शर्मा से सीमित ओवर क्रिकेट टीम की कप्तानी छीन कर यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. यानी हार्दिक भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं. जबकि रोहित केवल टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. वही मीटिंग में यह भी तय हुआ है कि हार्दिक को प्रमोट करके ए कैटेगरी में भेजा जा सकता है.