अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. लेकिन इस साल T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जब से हारी है, तब से भारतीय टीम में बदलाव होने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में बीसीसीआई की मीटिंग भी हुई थी, जिसमें कई बड़े फैसले हुए हैं.
मीटिंग के बाद एक सूत्र से जानकारी मिली है कि जल्द भारत की वनडे टीम का कप्तान बदला जा सकता है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है.
T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को भारत की T20 टीम की कमान देने की मांग उठ रही है. लेकिन अब रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी भी ली जा सकती है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये धुरंधर कर सकता है टीम इंडिया की कप्तानी
हाल ही में ऐसी जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा से वनडे और टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी ली जा सकती है और यह जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि हार्दिक पांड्या अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. इस संबंध में बोर्ड ने हार्दिक पांड्या से बात भी की है और उन्होंने फैसला लेने के लिए कुछ समय मांगा है. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है.