VIDEO- “अब वर्ल्ड कप घर लाना बेटियों”, भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर झूम उठा पूरा देश, सोशल मीडिया पर जमकर बरसाया प्यार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) ने टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। आज यानि 20 फरवरी को टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला था, जिसमें भारतीय टीम को डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार 5 रन से जीत हासिल की है।

भारतीय कप्तान हरमनरप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत की ओर से स्मृति के ताबड़तोड़ अर्धशतक के बूते 155 रन बनाए गए। वहीं इस लक्ष्य का पीछे करते हुए आयरलैंड ने भी जवाबी हमला किया। लेकिन 8.2 ओवर के बाद बारिश के खलल के चलते मैच को रद्द कर दिया गया और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। इस जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

रोमांचक अंदाज में Team India ने दर्ज की जीत

भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की तूफ़ानी पारी के बूते 155 रन बनाए गए थे। भारतीय टीम (Team India) की ओर से 156 रन के लक्ष्य का जवाब देते हुए आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। पहले ही ओवर में उन्होंने एक रनआउट और क्लीन बोल्ड के चलते अपने 2 बल्लेबाज गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान लौरा डेलानी और गेबि लूइस ने भारतीय गेंदबाजों पर पलटवार करना शुरू कर दिया। बारिश के अगमन से पहले दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 8.2 ओवर में 54 रन जोड़ डाले।

हालांकि आयरलैंड की उम्मीदों पर बारिश ने पूरी तरह से पानी फेर दिया, डकवर्थ लूइस नियम के अनुसार आयरलैंड को 2 विकेट के नुकसान के साथ 8.2 ओवर के खेल में 59 रन बनाने चाहिए थे। लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए लिहाजा भारत ने 5 रनों से जीत अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली। इस जीत पर देशभर की ओर से महिला टीम (Team India) पर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *